यदि भक्तों को यदि सपने में सांप दिखाई दे तो उसका फल अशुभ कतई नहीं हो सकता। इस पोस्ट में हम आपको इसी समबध में कुछ तर्क प्रस्तुत कर रहे हैं।
सर्व विदित है कि शेषनाग श्री नारायण जी की सेवा में हैं और वासुकी नाग भोलेनाथ के गले की शोभा बड़ा रहे ऐसे में शिव और विष्णु के भक्तों को यदि स्वप्न में सांप दिखाई दे तो उसका फल अशुभ तो पता ही नहीं हो सकता अपितु भविष्य में होने वाली किसी घटना के प्रति सचेत करने के लिए सांप का दिखाई देना भक्तों के लिए शुभ है।
अनेक देवी देवताओं का संबंध सर्पो से रहा है। उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगा पीर जी के मुकुट की शोभा बढ़ाने वाले नाग देवता ही है।
भारत के कुछ ऐसे लोग ही है जो नागों की पूजा करते हैं ऐसे में भक्तों को नाग के दर्शन होना स्वाभाविक ठीक है और देव दूत मानकर ऐसे स्वप्न से डरना जिसमें सांप आपको दिखाई दिया हो बेमानी है।
सपने में सांप दिखाई देना और बात है और सांप द्वारा डसे जाना और बात है।
फिर भी इस संदर्भ में आपको कोई विशेष वह सता रहा हो और आप समझ नहीं पा रहे हुई आपका स्वप्न अच्छा फल देगा या बुरा तो आप अपने स्वप्न को याद कीजिए और विस्तार से हमें लिख भेजिए हम यथासंभव आपकी सहायता करने का प्रयत्न करेंगे।