इस रत्न को टोपाज भी कहा जाता है I यह गुरु का रत्न है I इसकी विशेषता यह है कि यह पहनने वाले को एक महीने के अन्दर परिणाम दे देता है I इसके द्वारा हुआ लाभ स्थिर रहता है I यह एक अत्यंत चमत्कारी रत्न है I कहा जाता है कि यह स्त्रियों को अधिक लाभ देता है I मेरे निजी अनुभव के आधार पर अगर देखा जाए तो यह हर स्त्री पुरुष को समान रूप से लाभकारी रहता है I
यह सच है कि इसके पहनने से विवाह योग्य कन्या की शादी जल्द ही हो जाती है और यह भी सच है कि जिन लोगों कि नौकरी चली जाती है पुखराज पहनने से नौकरी मिल भी जाती है I फिर भी महंगा होने के कारण इस रत्न को भी परीक्षा के बिना नहीं पहनना चाहिए I
पुखराज पहनने से पहले कुंडली में यह जांच लें कि यह रत्न आपके लिए कितना उपयोगी रहेगा I कई बार रत्न Suit तो कर जाते हैं पर उनका प्रभाव कम होता है I
If you want to ask something you can whats app using the image link below.
लग्नों के अनुसार पुखराज का फल नीचे दिया जा रहा है I
- मेष लग्न वालों के भाग्य को पुखराज चमका देता है I सौभाग्य की प्राप्ति होती है और दुर्भाग्य का नाश होता है I आय और व्यय में संतुलन बना रहता है I पुत्र से सुख मिलता है और संतान सम्बंधित समस्याएं दूर होती हैं I
- वृषभ लग्न वालों के लिए पुखराज लाभ कि जगह हानिकारक अधिक होता है I
- मिथुन लग्न वालों को पुखराज नहीं पहनना चाहिए I
- कर्क लग्न वालों के लिए पुखराज शुभ होता है I
- सिंह लग्न वालों को पुखराज बहुत लाभदायक रहता है I अगर संतान सम्बंधित दिक्कत आ रही हो तो पुखराज पहनने से दूर हो सकती है I पुखराज प्रेम संबंधों में सहायक रहता है I वैसे पुखराज को पहली ऊँगली में पहना जाता है परन्तु मेरे निजी अनुभव के अनुसार यदि सिंह लग्न वाले जातक पुखराज को अनामिका में पहनें तो अधिक लाभ होगा I
- कन्या लग्न के लोग पुखराज से दूर ही रहें तो अच्छा रहता है I
- तुला लग्न के लोगों के लिए गुरु मारक होता है इसलिए पुखराज मत पहनें I
- वृश्चिक लग्न के लोगों के लिए पुखराज पहनना अत्यंत शुभ रहता है I वृश्चिक राशि वालों को पुखराज पहनने से धन लाभ, संतान सुख, भाग्य वृद्धि, प्रेम में सफलता, शिक्षा में सफलता आदि फल मिलते हैं I
- धनु लग्न वाले लोगों के लिए पुखराज शुभ रहता है I स्वास्थ्य ठीक रखता है I सामजिक कार्यों में सफलता दिलाता है I वाहन सुख प्राप्त होता है I मकान या जमीन जायदाद से सम्बंधित क्षेत्रों में सफलता दिलाता है I
- मकर लग्न वाले व्यक्ति पुखराज मत पहनें I
- कुम्भ लग्न के जातकों को पुखराज सामान्य फल देता है I
- मीन लग्न के लिए पुखराज से बढ़कर और कोई रत्न नहीं हैं I
We sell on Amazon. Order Yellow Sapphire via Amazon
Read who wear Pukhraj as per kundali.
Social