चाहे बेरोजगार हो या नौकरीशुदा, अच्छी नौकरी की तलाश सबको रहती है | आज के युग में नौकरी एक बड़ा प्रश्न है | इस लेख में मैंने नौकरी से जुड़े हर प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास किया है | सबसे पहले उनकी बात करते हैं जिनके पास नौकरी नहीं है |
कब मिलेगी नौकरी |
जन्मकुंडली के अनुसार नौकरी के लिए दशम भाव यानी कुंडली के दसवें घर को देखा जाता है | दसवें घर में जो राशि है उसका स्वामी, दसवें घर में बैठा ग्रह, दसवें घर को देखने वाले ग्रह और कुंडली का द्रेष्कोण चक्र ये सभी आपकी नौकरी को नियंत्रित करते हैं | इन सभी ग्रहों में से जो ग्रह सबसे अधिक शक्तिशाली होगा उसे आप कर्मेश कह सकते हैं | कर्मेश (नौकरी के स्वामी ग्रह) आपकी नौकरी को सर्वाधिक नियंत्रित करेगा | इस ग्रह का समय आने पर दशा अन्तर्दशा आने पर नौकरी का योग बनता है | यह ज्ञान एक ज्योतिषी को हो यह तो स्वाभाविक है परन्तु आम व्यक्ति क्या करे जिसे ज्योतिष का सामान्य ज्ञान (Basic Knowledge of Astrology) भी नहीं है?
आपकी नौकरी को नियंत्रित करने वाला ग्रह कौन सा है यदि यह पता चल जाए तो सहज ही जाना जा सकता है कि नौकरी कब लगेगी? नौकरी में तरक्की कब होगी ? तनख्वाह कब बढ़ेगी ? अधिकार कब मिलेगा ? सिन्योरिटी कब मिलेगी आदि आदि |
किस ग्रह में नियंत्रण में है आपकी नौकरी
यदि सूर्य आपकी नौकरी को चला रहा है तो आप अधिकार के पद पर काम कर रहे होते हैं | आपके जूनियर काफी होंगे और आप सुपरवाईजर की तरह काम करेंगे | यदि कुछ नहीं होगा तो कम से कम आपका अधिकारी आपको नौकरी से निकालने का साहस नहीं कर सकेगा |
चन्द्र यदि आपकी नौकरी को चला रहा है तो स्त्रियों से आपका संपर्क अधिक रहेगा | आप अपने हुनर के बल पर राज करने वाले कर्मचारी होंगे | आप अधिकारियों के चहेते होने के कारण सुरक्षित नौकरी करेंगे |
मंगल यदि आपके कर्म का संचालन कर रहा है तो आपका काम काफी मुश्किल है यह आपको पता है और कोई इस बात को नहीं जानता |
बुध यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कर्म का संचालन कर रहा है तो जरूरी नहीं कि वह प्रतिभाशाली हो, परन्तु चतुराई के बल पर कैसे काम निकलना है यह आप भली भाँती जानते हैं | जो लोग नौकरी में आपसे द्वेष रखते हैं आप उनसे भी काम निकलवाने में सफल होते हैं | इसी गुण के कारण आप सालों तक एक ही जगह पर काम करते रहते हैं |
गुरु के कारण यदि आपकी नौकरी है तो बेहद हुनर होने के बाद भी आप बहुत कम तनख्वाह पर काम कर रहे होते हैं |
शुक्र यदि आपके कर्म का कारक है तो आपकी नौकरी में आपका आधा काम तो दिखावे से ही हो जाता है | बाकी की कसर कैसे पूरी करनी है यह आप अच्छी तरह से जानते हैं | आप अपने काम को बढ़ा चढाकर प्रस्तुत करने में आसानी से सफलता प्राप्त करते हैं |
शनि के हाथ में यदि आपके कर्म की बागडोर है तो चाबियां आपके हाथ में रहती हैं | जिम्मेदारी को निभाना और अफसर का विश्वास और दिल जीतकर भी कोई प्रतिफल की कामना न करना आपका स्वभाव रहेगा | आपका अफसर जानता है कि आप नौकरी को तिनके मात्र भी नहीं समझते इसीलिए आप पर मेहरबान रहता है |
राहू यदि आपको कार्य करने का अवसर प्रदान करता है तो उसकी निशानी है कि चाहे आप जो भी काम करें आपके अधिकारी से लेकर आपके जूनियर तक सभी के राज, सभी की दुखती रग आपके हाथ में रहती है | धीरे धीरे दूसरों की नौकरी के लिए संकट पैदा करके अपनी नौकरी को सुरक्षित करने में आपका कोई मुकाबला नहीं कर सकेगा | आपके व्यवहार से कोई आपके भीतर क्या चल रहा है यह पता नहीं लगा सकेगा |
केतु के नियंत्रण में यदि आपकी नौकरी है तो सबसे ऊँचे व्यक्ति के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध होंगे | फिर भी आपकी नौकरी का कोई भरोसा नहीं | यह तभी संभव है यदि केतु के प्रभाव कारण आप नौकरी कर रहे हैं |
नौ ग्रहों के अतिरिक्त ऐसा कोई ग्रह नहीं है जो आपकी नौकरी को चलाने का काम कर रहा है | जब नौकरी का कारक ग्रह अच्छी स्थिति में आता है, उस समय अच्छी नौकरी के लिए रिस्क लिया जा सकता है |
Sir, my name is Anand Geet, i have done Engineering in computer science in 2015. i want to ask that:
1. when will i get my first job?
2. will i get my first job in south or anyother part of india?
3. how long will it take for getting me my first job?
please reply. my DOB is 19-04-1993, 3.55.00 PM
You can apply for paid horoscope reading for that much questions
sir, can I ask question through mail of having member ship of rs.700
Reply urgently
regards
Ya sure…
Dear sir,
I have already asked question about my job
awaiting for early reply
Dear sir,
I have already asked question about my job
awaiting for early reply
A huge requests are there every morning. So sometimes It happens. Go for paid reading.
I am graduate in mechanical engineering & now jobless & moneyless from last eight months.
DOB – 14 / 12 /1970
Place – Mohol (solapur) maharashatra
Time – 11.pm
When I will get job?abroad/indian
Pl give power full mantra to overcome this. I am also intreasted in membership of Rs 500 for asking question of 15 or more how
Please mail me on [email protected]
Awaiting early reply