यह सूर्य का रत्न है I इसे अंग्रेजी में रूबी कहा जाता है I इसे अनामिका ऊँगली में पहना जाता है I इसके पहनने से सूर्य को बल मिलता है जिससे अधिकार में वृद्धि होती है I पद बढ़ता है प्रतिष्ठा मिलती है I जिनका सूर्य ४,८,१२ वें घर में बैठा हो उनको मानिक नहीं पहनना चाहिए I
मेष, सिंह, वृश्चिक तथा धनु राशि वालों के लिए सूर्य बहुत भाग्यशाली होता है I कन्या, मकर तथा मीन राशी वालों को यह रत्न कभी नहीं पहनना चाहिए I
Social