मारक और प्राण रक्षक ग्रह

मरणासन्न व्यक्ति को यदि उसकी निकट मृत्यु का यदि निश्चित पूर्वानुमान हो जाए तो वह जल्दी मर जाएगा परंतु यदि जीवन शेष है और यह पता चल जाए कि वह बच जाएगा तो ना केवल उसकी इच्छा शक्ति में वृद्धि होगी बल्कि रोग में भी सुधार तेजी से होगा
जीवन और मृत्यु का प्रश्न उपस्थित हो जाए और जब यह लगने लगे की मृत्यु निकट है तो व्यक्ति के मन में कम से कम एक बार यह प्रश्न अवश्य उठता है कि मैं मर जाऊंगा या बच जाऊंगा ज्योतिष में उम्र का पता लगाया जा सकता है परंतु उसकी भविष्यवाणी करना वर्जित माना गया है
इसलिए मृत्यु की बात ना करते हुए इस पोस्ट में मैं पाठकों को बताने जा रहा हूं कि कौन से ग्रह व्यक्ति को मृत्यु के मुंह से बाहर खींच लाते हैं
प्रश्न कुंडली और प्राण रक्षक ग्रह
ऐसे प्रश्नों के उत्तर के लिए प्रश्न कुंडली बनाई जाती है अर्थात जिस समय प्रश्न किया जाए उस समय के ग्रहों को लेकर कुंडली बनाई जाती है जिसके आधार पर फलकथन किया जाता है
जन्म कुंडली में गुरु शुक्र बुध और चंद्रमा यह शुभ ग्रह माने गए हैं इन ग्रहों की स्थिति से जीवन के घटने या बढ़ने का पता चल जाता है जीवन शेष है तो अवश्य ही इनमें से कोई ग्रह आपके लगन या सातवें घर में बैठा होगा
गोचर में वर्ष कुंडली में या प्रश्न कुंडली में यदि बृहसपति की दृष्टि लगन पर पड़ जाए तो मरणासन्न व्यक्ति बच जाएगा
एक से अधिक शुभ ग्रहों की दृष्टि यदि लग्न पर पड़ जाए ना केवल जातक बच जाएगा बल्कि उसका रोग भी ठीक हो जाएगा तथा आयु में वृद्धि होगी
प्राणरक्षक पाप ग्रह
ऐसा नहीं कि केवल शुभ ग्रह प्राण रक्षा करते हैं बल्कि मंगल शनि राहु केतु और सूर्य भी प्राण रक्षक सिद्ध होते हैं यदि लग्न में उनकी राशि हो और उस पर इनकी दृष्टि पड़ जाए
ईश्वर ना करे किसी को ऐसी स्थिति से रूबरू होना पड़े परंतु एक उपाय दे रहा हूं जो कई बार प्राण रक्षक सिद्ध हो चुका है इस उपाय से यदि जीवन शेष है तो तुरंत तबीयत में सुधार होना शुरू हो जाएगा देर नहीं लगेगी
मृत्यु से बचने के उपाय
सतनाजा यानी 7 तरह का अनाज एक काले कपड़े में बांधकर रोगी के ऊपर से सात बार उतार कर चलते पानी में बहा देना चाहिए ऐसा करने में व्यावधान अवश्य उपस्थित होगा परंतु यथासंभव यह उपाय कर दीजिए तुरंत असर होगा
जो लोग किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं और इलाज चल रहा है या जिन्हें मृत्यु का भय हो उन्हें श्री रामरक्षास्त्रोत सीख लेना चाहिए क्योंकि जिस तरह रामबाण अचूक है उसी तरह श्री राम रक्षा स्त्रोत कलयुग में जीवन रक्षा करने में सक्षम है
पाठकों की सुविधा के लिए श्री राम रक्षा स्त्रोत के विषय में संपूर्ण जानकारी दे रहा हूं
Click here for Sri Ram Raksha Stotra
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले हो सकता है आपके इस कृत्य से किसी की प्राण रक्षा हो जाए
जय श्री राम
0 Comments