पेड़ पौधों द्वारा ग्रह शान्ति

सूर्य की शान्ति के लिए कौन सा पौधा लगाएं
चंद्रमा के लिए कौन सा पौधा लगाएं
चंद्रमा की निर्बल होने पर आंखों या दिमाग की कमजोरी हृदय रोग अत्यधिक भावुक हो जाना माता के स्वास्थ्य में गिरावट और कन्या संतान को कष्ट होता है यदि आपका चंद्रमा कमजोर है तो सफेद रंग का कोई भी पौधा सोमवार के दिन लगाएं और इसे देखभाल करके बड़ा करें कुछ समय बाद इसे सोमवार के दिन ही मंदिर में दान कर दें।
ऐसा करने से निरंतर आपके चंद्रमा को बल मिलेगा और जैसे जैसे समय गुजरता जाएगा आपका चंद्रमा बलवान होता जाएगा।
मंगल के लिए कौन सा पौधा लगाएं
यदि मंगल आपकी कुंडली में निर्बल है तो मंगल के लिए लाल रंग का गुलाब किसी ऐसी जगह लगाएं जहां यह खूब फले फूले।
इसे घर के आंगन में भी लगाया जा सकता है परंतु यदि गमले में लगाना हो तो बड़ा गमला इस्तेमाल करें। बड़ा होने पर यह पौधा आपको मंगल के दुष्प्रभाव से बचाएगा और इसके सारे फूल झड़ जाएंगे अनुकूल समय आने पर पौधा फिर से खिल उठेगा।
बुद्ध के लिए कौन सा पौधा लगाएं
बुद्ध के निर्बल होने पर व्यक्ति गलतियां करता है और वह गलतियां आगे चलकर भीषण रूप धारण कर लेती हैं जातक स्वयं के नियंत्रण में ना होकर दूसरे के अधीन कार्य करता है और अपने भविष्य को खराब कर लेता है यदि आपको लगता है कि आपका बुध खराब है तो हरी पत्तियों वाला सुंदर पौधा घर में लगाएं इसे आप को जमीन में लगाना है यदि आपके पास स्वयं की जमीन उपलब्ध नहीं है तो किसी मंदिर में लगाएं। ऐसा करने से निर्बल बुद्ध को बल मिलेगा और शीघ्र ही आप अपने जीवन में इसका परिणाम देखेंगे।
बृहस्पति के लिए कौन सा पौधा लगाएं
बृहस्पति यदि खराब चल रहा हो तो जातक का वजन बढ़ता जाता है सेहत खराब होती है खासकर लीवर को नुकसान पहुंचता है समाज में व्यक्ति की इज्जत को नुकसान पहुंचता है यदि आपका बृहस्पति खराब है तो केले के वृक्ष को बृहस्पतिवार के दिन मंदिर या धर्म स्थान में लगाएं उस पौधे की देखभाल करें 11 महीनों के भीतर इतना ही निर्बल वृहस्पति क्यों ना हो आप को अनुकूल फल देने लगेगा।
शुक्र के लिए कौन सा पौधा लगाएं
यदि आपका शुक्र खराब है तो सौंदर्य चला जाएगा स्त्रियों से नहीं बनती या विवाद होता है लांछन लगता है लक्ष्मी रूठ जाती है तथा काफी खराब स्थिति में मधुमेह रोग हो जाता है यदि ऐसा हो तो तुरंत शुक्रवार के दिन सफेद फूलों वाली बेल (अपराजिता) किसी ऐसी जगह लगाएं जहां से उसे कोई उखाड़ ना फेंके शुक्रवार के दिन यह उपाय सुबह 9:00 बजे से पहले करें। कुछ ही समय में आपका शुक्र ग्रह शांत हो जाएगा।
शनी के लिए कौन सा पौधा लगाएं
शनि यदि रुठ जाए तो व्यक्ति पर बड़ी मुसीबत आती है कर्ज चढ़ जाना परिवार की जिम्मेदारी सिर पर आ पड़ना जिम्मेदारियों का बढ़ जाना यह सब शनि के कारण होता है यदि आपका शनि विपरीत फल दे रहा है तो खैर या कीकर का वृक्ष किसी ऐसी जगह लगाएं जहां आप उसकी रक्षा कर सकें ऐसा आपको शनिवार सूर्य ढलने के पश्चात करना है। इस प्रकार से वृक्षारोपण करने पर कुछ महीनों में इसका असर देखने को मिलेगा।
राहू के लिए कौन सा पौधा लगाएं
राहु जल्दी खराब हो जाए तो व्यक्ति का चैन छीन लेता है ब्लड प्रेशर का रोग हो जाता है जिस में हमेशा व्यक्ति अंदर से डरा रहता है महान भय का उत्पन्न हो जाना गुप्त शत्रु का भय सताना अचानक सरकारी कार्रवाई होने का डर या जेल जाने का डर सता ना यह सब राहु के विपरीत फल के कारण होता है उपाय के लिए एक पौधा होता है जिसे कहते हैं रात की रानी उसके सफेद फूल होते हैं जो रात को खेलते हैं और इसकी खुशबू भी दूर तक जाती है इस पौधे को शनिवार के दिन राहुकाल के समय लगाएं शनिवार को राहुकाल सुबह 7:30 से 9:00 बजे के बीच होता है इसके अतिरिक्त सूर्यास्त का समय रविवार के दिन यह भी राहु का समय माना जाता है इस समय भी आप इस पौधे को लगा सकते हैं ऐसा करने से कुछ ही समय में मुश्किल से मुश्किल समस्या का समाधान निकल आएगा और कहीं से आपको मदद अवश्य मिलेगी।
केतु के लिए कौन सा पौधा लगाएं
केतु यदि खराब हो जाए तो व्यक्ति के पूर्वजों का कोप जातक पर पड़ता है जिसके फलस्वरुप अचानक मुसीबत आ पड़ती है अचानक सभी दुश्मन बन जाते हैं हाथ से पैसा चला जाए या बीमारी का पता ना चल रहा हो तो केतु का असर समझे
केतु के उपाय के लिए नागफनी का पौधा या पीपल का पेड़ त्रयोदशी के दिन लगाएं और यह पौधा ऐसी जगह लगाएं जहां आप इसकी देखभाल कर सकें परंतु इसे घर में ना लगाएं
One comment
Pingback: Plants that make planets strong in horoscope - Horoscope India by Ashok Prajapati