कहते हैं दो कश्तियों का सवार हमेशा डूबता है परंतु कभी-कभी हम देखते हैं कि एक व्यक्ति कहीं काम अकेले सफलतापूर्वक कर रहा है ना केवल कर रहा है बल्कि सफलता भी प्राप्त कर रहा है ऐसा कैसे होता है आज इस पोस्ट में मैं आपका परिचय जन्मकुंडली के एक ऐसे योग से करवाने जा रहा हूं जिसमें व्यक्ति के अंदर क्षमता होती है जिसके बलबूते वह एक साथ कई काम कर सकता है और उसमें सफलता प्राप्त करता हैं
कुछ लोगों के कई बिजनेस होते हैं एक साथ संभाल रहे हैं अच्छे चल रहे हैं तो यहां यह कहना अतिशयोक्ति होगी की वह व्यक्ति कई कश्तियों का सवार है आज के समय में जिस हिसाब से महंगाई और व्यक्ति की जरूरतें हैं एक काम से यह एक धंधे से कभी-कभी गुजारा मुश्किल हो जाता है मान लीजिए नौकरी चली जाए तब व्यक्ति को घर बैठना पड़ जाएगा और यदि उसके पास पार्ट टाइम जॉब भी होगी या फिर पार्ट टाइम काम भी होगा तो कम से कम उसका गुजारा चल जाएगा
जन्म कुंडली का दसवा घर केवल कामकाज के बारे में नहीं बताता बल्कि और भी बहुत कुछ कहता है जैसे कि व्यक्ति कितने काम करेगा परंतु दसवें घर में कई ग्रहों का होना यह सिद्ध नहीं करता कि व्यक्ति के कई काम के स्त्रोत होंगे या व्यक्ति कई काम एक साथ करेगा बल्कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति को बार-बार काम छोड़ने पड़ जाते हैं जहां तक आय के स्त्रोत का प्रश्न है 11 घर और दूसरा घर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं दसवा घर कर्म का विश्लेषण करता है और तीसरा घर सफलता और असफलता निश्चित करता है
यदि आपकी कुंडली के ग्यारहवें घर में एक से अधिक ग्रह हैं बैठे हैं तो निश्चित तौर पर आपके आय के स्त्रोत भी एक से अधिक होंगे परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि यह हमेशा होगा ऐसा तभी होगा जब उन दोनों ग्रहों का समय आएगा जैसे की सूर्य और बुद्ध यदि आपके घर में घर में बैठे हैं तो सूर्य की महादशा और बुध की अंतर्दशा में आप एक साथ दो काम कर सकते हैं या फिर बुध की महादशा सूर्य की अंतर्दशा में आपके आय के स्त्रोत दो होंगे जिनसे आपको काफी धन मिलेगा
कई बार जातक असमंजस में रहता है कि एक साथ दो काम करूं या ना करूं या अमुक काम को लूं या ना लूं या कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो पार्ट-टाइम व्यक्ति कर सकता है परंतु किसी वजह से नहीं कर पाता ज्योतिष इस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और यदि आपको अपने बारे में यह ज्ञात हो जाए की आने वाले वर्ष में आपकी आय के स्त्रोत एक से अधिक हो सकते हैं तो आप प्रयास करेंगे तो उसमें सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं
निष्कर्ष यह निकलता है कि दो कश्तियों का सवार डूबता अवश्य है परंतु यदि आपके भाग्य में दो कश्तियों का सवार बनना लिखा है तो भले ही आप डूब जाए लेकिन आप एक साथ कई काम करेंगे और आज की जरूरत यही है कि एक के साथ दूसरा काम भी होना चाहिए जिससे कि मुसीबत में आपके खाली घर पर ना बैठना पड़ेगा
यह कहावत अपनी जगह बिल्कुल सही है परंतु यदि आप कर्म में विश्वास रखते हैं और अपने काम को भलीभांति करना जानते हैं तो विश्वास रखिए की कश्तियां का सवार कभी नहीं डूबेगा