समय बहुत बलवान है, समय के साथ जवानी बुढ़ापे में बदल जाती है और व्यक्ति का रूप हमेशा के लिए ले जाती है | परन्तु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन पर समय का प्रभाव कम पडता है, वे देर तक जवान रहते हैं, अपनी उम्र से काफी कम दिखते हैं।
इस विषय पर ज्योतिष का क्या कहना है, ज्योतिष के अनुसार हम इसकी विवेचना करने का प्रयास करते है। ज्योतिष के अनुसार कौन से ऐसे ग्रह होते हैं जो व्यक्ति को देर तक जवान रखते हैं, इस विषय पर मैं अपना अनुभव आपके साथ बांटने का प्रयास कर रहा हूँ |
मंगल राहू और उम्र से कम दिखना
जन्मकुंडली में प्रथम स्थान को जातक के शरीर का प्रतीक माना जाता है। मंगल और राहू व्यक्ति के रूप को बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं | यदि कुडली में स्वराशी का मंगल हो और लग्न पर या चन्द्र राशी पर राहु का प्रभाव हो तो यह ग्रह स्थिति व्यक्ति की वास्तविक उम्र को उजागर नहीं होने देते। इसके पीछे तर्क यह है कि मंगल रक्त का प्रतिनिधित्व करता है और राहू व्यक्ति को जो है वैसा दिखने नहीं देता। इस प्रकार रक्त के प्रभाव से व्यक्ति की काया जल्दी नहीं ढलती दूसरी ओर राहू की वजह से जातक की आयु के विषय में अनुमान लगाना कठिन होता है|
अपने तर्क के पक्ष में मैं आपके समक्ष कुछ कुंडलियॉं प्रस्तुत करता हूँ।
देव आनंद
सदाबहार के नाम से मशहूर देव आनंद साहब का जवाब नहीं है। अपने समय में वह समकालीन अभिनेताओं में सबसे अधिक जवान दिखते थे। उनकी कुंडली में स्वग्रही शनि का मंगल के साथ परिवर्तन योग है।

परिवर्तन योग अपनी राशी में बैठे ग्रहों या उच्च के ग्रहों के मुकाबले अधिक बलवान होता है | मेरा मानना है अन्य योगों के अलावा इस योग के कारण देव आनंद साहब हमेशा जवान दिखते रहे हैं।
अनिल कपूर
अनिल कपूर के नाम से प्रत्येक व्यक्ति परिचित है। लगभग 4 दशक से फिल्मी दुनिया में है, जवान दिखते है उनकी कुंडली में मंगल बलवान है, मंगल की लग्न पर दृष्टि है।

लग्न पर शनि की स्वग्रही दृष्टि है। केतु का प्रभाव भी मंगल पर है। ऐसे ही कई योग है जिनके कारण अभिनेता अनिल कपूर का जादू अभी तक बरकरार हैं |
रेखा
अभिनेत्री रेखा को कोन नहीं जानता। सभी उनके नाम से परिचित है। सदा से ही युवा दिखती है। उन्हें तो जैसे सदाबहार होने का वरदान प्राप्त है। उनकी कुंडली में शनी उच्च का लग्न को देख रहा है और मंगल राहू लग्न में ही विराजमान हैं |

मंगल राहू और शनि के संयोग से उनका व्यक्तित्व और आकर्षक रूप आज भी बरकरार है |
मिनाक्षी शेषाद्री
मीनाक्षी शेषाद्री की गणना सुंदरतम अभिनेत्रियों में की जाती है। लम्बे समय तक उनका लुक वैसा ही रहा हिसा दस साल पहले था | उनकी कुंडली में मंगल ग्रह उच्च का है और राहू पर मंगल का प्रभाव है। राहु पर गुरू की दृष्टि है। बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि से राहू को शुभत्व प्राप्त है।

सलमान खान
युवा अभिनेता, अभिनेत्रियों की चर्चा हो और उसमें खान अभिनेताओं का नाम शामिल न हो तो यह चर्चा अधूरी है। लगभग 30 वर्ष से अधिक समय से सिने जगत में छाए हुएं है सलमान खान।

सलमान खान की कुंडली में भी मंगल उच्च का है। उच्च के मंगल की लग्न पर दृष्टि है। मंगल लग्नेश होकर अपने घर को देख रहा है जो कि एक प्रभावशाली योग है |
यदि आप अपनी वास्तविक उम्र से कम या बहुत ज्यादा दिखते हैं तो …
मैंने इतने व्यक्तियों की चर्चा की और आपको यह बताने का प्रयास किया है कि युवा दिखने में ग्रहों का भी योगदान होता है, भाग्य का भी योगदान होता है। इसी प्रकार यदि आप कम उम्र होने के बावजूद वृद्ध दिखते है तो इसके पीछे हो सकता है कि आपका मंगल और राहू विपरीत है | जिनके कारण आप वृद्ध दिखते है। यदि आपकी कुंडली का कोई योग आपकी सुन्दरता को घटा रहा है तो उस ग्रह विशेष के बीज मन्त्रों का लम्बे समय तकमंत्रोच्चार करने पर आप न केवल आने वाले बुढापे को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि उसका फायदा आपके व्यक्तित्व में निखार के रूप में भी आपको मिलेगा | आवश्यकता है तो बस थोड़े से ज्योतिष के ज्ञान की और ज्योतिष के बेहद सरल और सुगम नियमों की |
मंगल और राहू के उपाय के लिए आप मंगल के बीज मन्त्र और राहू के रत्न का उपयोग कर सकते हिं |