दोस्त या साथी की जीवन में क्या आवश्यकता होती है क्या महत्व है यह उससे पूछना चाहिए जो अकेला है और इस अनुभव से गुजरा है | या फिर कभी ऐसा भी होता है कि दोस्त को हम आसानी से खो देते हैं | यदि आप अभी तक अकेले हैं और किसी साथी की तलाश में हैं तो ज्योतिष आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकता है | मेरा यह लेख इसी सन्दर्भ में है |
ज्योतिष बता सकता है कि आपके दोस्त कैसे हैं या वह दोस्त जिसे आप जीवन साथी मानते हैं उसकी क्या कमजोरी है और कैसे दोस्ती को और मजबूत बनाया जाए |
आपकी और आपके साथी की राशि यदि आपको मालूम है तो बहुत अच्छा पर यदि न हो सके तो जन्म तारीख पूछ लें | उस आधार पर जन्म राशि का पता लगा कर आप राशि अनुसार अपने साथी की उन बातों को जान सकते हैं जो अभी तक आपने नोटिस नही की |
मेष
यदि आपके साथी की मेष राशि है तो एक बात हमेशा याद रखें | अपने साथी की बात मत काटें और उत्तेजना में विरोध मत करें | इससे आपके साथी को यह याद रहेगा कि आप उनकी बात सुनते हैं | उन्हें खुशामद प्रिय होती है अत: मौके पर तारीफ़ करने से न चूकें | अपने साथी को छोटा या कमी का एहसास न कराएं बल्कि बराबरी का दर्जा दें | इन्हें अपने सम्मान की विशेष परवाह होती है और इनके पीठ पीछे कोई क्या बोल रहा है इस बारे में यह अति संवेदनशील होते हैं | मेष राशि के लोग अति आक्रामक होते हैं और इन्हें कूटनीति या प्रेम से वशीभूत करना आसान होता है | सदा रोते रहने वाले तथा आलसी लोग इन्हें नापसंद होते हैं और हर समय काम के लिए तैयार लोगों की तरफ ये विशेष खिंचाव महसूस करते हैं |
बंधन इन्हें प्रिय नहीं तथा कही गई बात को पूरा करने में ये विशवास रखते हैं और ऐसे ही व्यक्ति इन्हें बेहद पसंद होते हैं |
इन्हें हरे और नीले रंग अधिक भाते हैं तथा बिन मौसम रोमांस से ये दूर भागते हैं | ये एक जगह पर टिक कर बैठ नहीं सकते तथा कुछ न कुछ नया देखने पर ये खुश होते हैं |
यदि इन सब बातों का ध्यान रखकर आप अपने साथी, दोस्त, पति या पत्नी के साथ व्यवहार करेंगे तो मेरा मानना है कि मेष राशि के लोग बहुत ही मददगार और भरोसेमंद साबित हो सकते हैं |
अगले आर्टिकल में मैं वृषभ राशि के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करूंगा | इस सन्दर्भ में यदि आपके पास कुछ विशेष अनुभव हैं तो कृपया कमेन्ट बाक्स में शेयर करें |