वर्तमान प्रधानमन्त्री ने पिछले वर्ष इन्ही दिनों यह नारा दिया था, “अच्छे दिन आने वाले हैं ” जो कि काफी लोकप्रिय रहा | आज एक वर्ष बाद कुछ लोगों के मुताबिक तो अच्छे दिन आ गए हैं तो कुछ अच्छे दिनों के इन्तजार मैं हैं | प्रधानमन्त्री बनने के बाद भी नमो यह नहीं बता पाए कि अच्छे दिन आयेंगे कब परन्तु ज्योतिष यह बता सकता है कि आपके अच्छे दिन कब आयेंगे |
अच्छे दिन के मायने क्या हैं
अच्छे दिन के मायने हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकते हैं | बेरोजगार व्यक्ति की नौकरी लग जाए तो अच्छे दिन हैं | जो लोग कुंवारे हैं शादी के इन्तजार में हैं उनके लिए तो शादी हो जाना ही अच्छे दिन हैं | मध्यम वर्गीय परिवार है तो हर महीने आस लगाये रहते हैं कि इस महीने तो कुछ नहीं बचा अगले महीने सेलरी से जरूर कुछ बचत हो जायेगी | यदि बचत होने लगे तो उनके लिए यही अच्छे दिन हैं | अच्छे दिन के मायने जो भी हों पर आप जिस से आस लगाये बैठे हैं वो काम हो जाए तो वही अच्छे दिन हैं | तो चलिए जानते हैं कि यदि अच्छे दिन आने वाले हैं तो आयेंगे कब ?
कुंडली का बारहवां घर खर्च का है यह सब जानते हैं परन्तु बारहवां घर इच्छा पूर्ती का भी होता है | बारहवें घर को खराब माना जाता है परन्तु यदि यह स्थान कमजोर हो तो नींद हराम हो जाती है | आपने देखा होगा किसी ऐसे व्यक्ति को जो कमाता अच्छा है पहनता अच्छा है और रहन सहन भी बढ़िया है परन्तु नींद नहीं है | नींद हर किसी के नसीब में नहीं होती | आराम हर किसी को नहीं मिलता | बारहवां घर शयन सुख का है तो सुख तभी मिलेगा यदि बारहवां घर अच्छा है |
बारहवें घर के स्वामी की दशा अन्तर्दशा में व्यक्ति की इच्छा पूर्ती होती है | उदाहरण के लिए यदि चौथे घर का स्वामी बारहवें घर में बैठा है तो व्यक्ति वाहन और मकान पर खर्च करता है क्योंकि चौथा घर वाहन, मकान या प्रापर्टी का है |
बारहवें घर में बैठा ग्रह व्यक्ति के खर्चों का निपटारा करता है | बारहवें घर के स्वामी की दशा में व्यक्ति जमीन मकान वाहन से लेकर आराम की जितनी वस्तुए होती हैं जरूरत का सब सामान खरीदता है | न चाहते हुए भी व्यक्ति द्वादशेश की दशा में खर्च करने को मजबूर हो जाता है | जो लोग तंगहाली में हैं, पैसों की तंगी से परेशान हैं या उधार कर्ज अधिक है वह शर्तिया किसी न किसी रूप में द्वादशेश (बारहवें घर के स्वामी) के विपरीत प्रभाव में हैं |
बारहवें घर का सम्बन्ध अध्यात्म से भी है | यदि आप जानना चाहते हैं कि अच्छे दिन कब आयेंगे तो यह जानना जरूरी है कि द्वादशेश की दशा कब है | महादशा नहीं तो अन्तर्दशा या फिर प्रत्यंतर दशा | यदि किसी शुभ ग्रह मी दशा में द्वादशेश की अन्तर्दशा आती है तो वह दिन आपके अच्छे दिन होंगे | इसके अतिरिक्त गोचर में बारहवें घर पर जब उसके स्वामी की दृष्टि पड़े या बारहवें घर का स्वामी जब अपने घर में गोचर में भ्रमण करता है तो आपकी कोई ख्वाहिश अवश्य पूरी होगी |